वंशीधर नगर: प्रत्येक वर्ष अपने विधायक निधि मद से 20 लाख रुपये व्यवसायी संघ को अनुमंडल मुख्यालय की जनहित कार्यों के लिए उपलब्ध करायें. उक्त बाते अनुमंडल मुख्यालय स्थित ड्रीम गार्डन परिसर में व्यवसायी संघ के साथ बैठक करते हुए स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी संघ […]
वंशीधर नगर: प्रत्येक वर्ष अपने विधायक निधि मद से 20 लाख रुपये व्यवसायी संघ को अनुमंडल मुख्यालय की जनहित कार्यों के लिए उपलब्ध करायें. उक्त बाते अनुमंडल मुख्यालय स्थित ड्रीम गार्डन परिसर में व्यवसायी संघ के साथ बैठक करते हुए स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि व्यवसायी संघ बेहिचक समस्या बताये. समस्या जो अपने स्तर का होगा, उसे तत्काल पूरा करेंगे तथा जो सरकार के स्तर का होगा, उसे पत्राचार कर पूरा कराने का प्रयास करेेंगे. बैठक में संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि अनुमंडल के शहरी क्षेत्र में व्याप्त समस्या हैै. विधायक उस कार्य को पूरा कराये. बैठक में संघ के कई सदस्यों ने समस्याएं रखी.
बैठक में विधायक ने कहा कि उनका प्रयास शहर को सुंदर बनाना है. इस कार्य में व्यवसायी संघ सहयोग करें. उन्होंने संघ द्वारा उठाये गये बाइपास के मामले पर कहा कि नगरऊंटारी का शहर नहीं टूटेगा. बहियार मोड़ से धुरकी मोड़ तक फ्लाइओवर बनाने का विचार चल रहा है. जल्द स्वीकृति मिलेगा. बैठक में संघ के सचिव रंजीत जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, गोखुल प्रसाद, संतोष प्रसाद, विश्व विहारी आर्य, शंभु सौदागर, रामजी कांस्यकार, संजय कसेरा, राजीव जायसवाल, हृदयान्नद कमलापरी, दीपक कमलापुरी, उदय जायसवाल, राजीव सोनी, आनंद अग्रवाल, फिरोज अंसारी सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे.
व्यवसायी संघ की मांगें
बस स्टैंड का निर्माण कराने, टाउन हॉल का निर्माण कराने, हेन्हो मोड़ से गोसाईंबाग तक बने पीसीसी का कालीकरण करने, चेचरिया पुल से हेन्हो मोड़ तक सड़क की दोनों ओर नाली निर्माण कराने, बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर मे शेड निर्माण कराने, नगरऊंटारी बजार में दो आरो फिल्टर लगाने, शहर का बिजली फीडर अलग कराने, नगरऊंटारी के शमशान घाट को जीर्णोद्धार कराने, नगरउंटारी मे बाइपास सड़क का निर्माण कराने, अनुमंडल अस्पताल को अपने भवन मे शिफ्ट करा कर ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने सहित अन्य मांग शामिल है.