ग्रामीण बासमती कुंवर, सारो कुंवर, कौशल्या कुंवर, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, लीला देवी, आशा देवी, कबूतरी देवी, सुदामा राम, नीरज कुमार, सुभाष रवि, मुकेश रवि, सागर राम, अक्षय कुमार, संजय राम, दया शंकर राम व सावित्री देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण ने बताया कि वे लोग लकड़ी से किसी प्रकार खाना बनाते हैं.
बरसात के दिनों में कभी-कभार लकड़ी में नमी होने के कारण रात्रि में भोजन नहीं पका पाते हैं, जिसके कारण पूरे परिवार को भूखे पेट सोना पड़ता है़ उन लोगों को गैस कनेक्शन नहीं मिलने से काफी पेरशानी हो रही है़ ग्रामीणों ने कहा कि एसीसी डाटा में नाम नहीं होने के कारण अनुसूचित जनजाति को प्रधानमंत्री आवास व गैस कनेक्शन से वंचित रहना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि विभाग से जिनका नाम सूची में आया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है. जिनका नाम एसीसी डाटा में नहीं है, उनका सर्वेक्षण कराकर सूची बना कर जिला को भेजा जायेगा.