Advertisement
तीन माह बाद भी नहीं मिली मजदूरी
हाल बीड़ी पत्ता मजदूरों की रंका : रंका प्रखंड के बरवाहा के 90 मजदूरों को तेंदु पत्ता तोड़ने के एवज में मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि वे लोग दिन-दिन भर जंगल में एक समय के भोजन करके […]
हाल बीड़ी पत्ता मजदूरों की
रंका : रंका प्रखंड के बरवाहा के 90 मजदूरों को तेंदु पत्ता तोड़ने के एवज में मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि वे लोग दिन-दिन भर जंगल में एक समय के भोजन करके बीड़ी पत्ता तोड़ते थे.
बीड़ी तोड़ाई का काम समाप्त हुए तीन महीना बीत गया, लेकिन अभी तक उनलोगों को एक पैसा नहीं मिला है. उनके मुताबिक सभी मजदूरों को 3000 हजार से लेकर 4000 रुपये तक का मजदूरी बनता है. मजदूर सुनीता देवी, ललिता देवी, मूरती देवी, रामदेव भुइयां, भुवनेश्वर यादव, फौदार सिंह, मुनवा देवी, बहादुर भुइयां, कृष्णा यादव, शिवनाथ यादव, तेतरी देवी, अनिता देवी, पतिया देवी, पच्चु यादव आदि ने बताया कि बीड़ी पत्ता मुंशी व गांववासी राजेश यादव द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है कि खाता में पैसा आयेगा. खाता चेक करवाने के लिए बार-बार रंका बैंक में जाना पड़ता है. पैसा चेक करवाते हैं, तो खाता में पैसा आया ही नहीं है.
मजदूरों ने बताया कि खाता में पैसा नहीं आने पर वे यहाँ से बीड़ी पत्ता का उठाव नहीं होने दे रहे थे. मुंशी राजेश द्वारा बताया जा रहा था कि जबतक बीड़ी पत्ता को नहीं जाने देंगे, तबतक खाता में पैसा नहीं आयेगा. वे लोग पत्ता उठवा कर भेजवा भी दिए. इसके बावजूद भी पैसा नहीं मिला. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार कौन है, नहीं मालूम. वह बीड़ी पत्ता साइड पर कभी आया ही नहीं है. मजदूरों ने उपायुक्त गढ़वा से मजदूरी भुगतान करवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement