19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ पंकज के सम्मान में भाजपा ने किया पौधरोपण

गढ़वा : गढ़वा भाजपा नगरमंडल इकाई के तत्वावधान में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शहर के वार्ड नंबर तीन में किया गया़ इसकी शुरुआत शहर के प्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात के सम्मान में नगरमंडल अध्यक्ष एवं टीम द्वारा उन्हें एक पौधा देकर किया गया. इस अवसर पर भाजपा […]

गढ़वा : गढ़वा भाजपा नगरमंडल इकाई के तत्वावधान में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शहर के वार्ड नंबर तीन में किया गया़
इसकी शुरुआत शहर के प्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात के सम्मान में नगरमंडल अध्यक्ष एवं टीम द्वारा उन्हें एक पौधा देकर किया गया. इस अवसर पर भाजपा नगरमंडल द्वारा वार्ड नंबर तीन में बाबा वीर कुंवर स्थल पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया़ इस मौके पर छायादार वृक्ष पीपल, वरगद व आंवला के पौधे लगाये गये़
इस अवसर पर भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने कहा कि डॉ पंकज ने भारतीय अकादमी ऑफ इको कार्डियोग्राफी में पहला स्थान प्राप्त कर गढ़वा का नाम पूरे देश में रोशन किया है़
आज का वृक्षारोपण गढ़वा के लिए यादगार साबित होगा़, क्योंकि यह डॉ पंकज प्रभात को समर्पित है़ डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि चंदन जायसवाल एवं उनकी टीम और गढ़वावासी द्वारा जो स्नेह व सम्मान उन्हें मिल रहा है यह हमेशा उनके और गढ़वावासियों के बीच एक कड़ी का कार्य करेगा़ इस अवसर पर संतोष केशरी,अनिरुद्ध शरण, डॉ. पातंजलि केसरी, करीमन बघेल, महामंत्री नितेश कुमार गुड्डू, रवि केशरी, पंकज दुबे, मनीष कुमार, रूपेश शर्मा, विकास राणा, अप्पू विश्वकर्मा,मदन मोहन गुप्ता, दीपक सिंह, अविनाश सिंह, शुभम कुमार,वेद प्रकाश केशरी,अजय राम आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें