गढ़वा: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को गढ़वा एसडीओ को ज्ञापन दिया है़ जिलाध्यक्ष रमेश कुमार दीपक के नेतृत्व में दिये गये इस मांगपत्र में मुख्य रूप से टेंपो चालकों ने कहा है कि गढ़वा शहर व आसपास रहनेवाले टेंपो चालकों को आये दिन टेंपो चालन में शोषण व प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है़.
गरीब व बेरोजगार नवजवान कर्ज में टेंपो लेकर सड़कों पर टेंपो चलाकर किसी तरह अपना जीविकोपार्जन चला रहे हैं. लेकिन उन्हें हमेशा प्रताड़ित किया जाता है़ गढ़वा शहरी क्षेत्र में आजतक कहीं भी ऑटो स्टैंड का निर्माण नहीं कराया गया़, जबकि प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा उनसे टैक्स की वसूली की जाती है़ टेंपो स्टैंड टॉल टैक्स के नाम पर टेंडर होता है और शहर में नो पार्किंग जोन चिह्नित कर नो पार्किंग का सांकेतिक पट्ट भी नहीं लगवाया गया है़.
उन्होंने गढ़वा पुराना बस स्टैंड में शहरी क्षेत्र के ऑटो के लिए ऑटो स्टैंड निर्धारित करने की मांग की है़ इसके अलावा मेराल, रमना व नगरऊंटारी मार्ग से आनेवाले ऑटो व चारपहिया वाहनों को नवादा मोड़ रोकने, सभी रूटों में टेंपो स्टैंड मुहैया कराकर रूटों का बंटवारा करने, शहर में दूसरे रूट के टेंपो को सवारी के लिए वर्जित करने, नगर परिषद व पुलिस द्वारा अवैध वसूली बंद करने आदि की मांग की गयी है़ मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ की ओर से आठ जुलाई को बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी गयी है़