Advertisement
तीन दिन में लंबित कार्य पूरा करने का निर्देश
गढ़वा : आवास योजना की प्रगति को लेकर गुरुवार को जिले भर के कंप्यूटर ऑपरेटरों व सहायकों के साथ परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा ने बैठक की़ बैठक में उन्होंने अांबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जियो टैगिंग, खाता सत्यापन, योजना स्वीकृति व […]
गढ़वा : आवास योजना की प्रगति को लेकर गुरुवार को जिले भर के कंप्यूटर ऑपरेटरों व सहायकों के साथ परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा ने बैठक की़
बैठक में उन्होंने अांबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जियो टैगिंग, खाता सत्यापन, योजना स्वीकृति व किस्त की राशि निर्गत करने का कार्य तेजी से निबटाये़ं उन्होंने पूर्व की लंबित योजनाओं को तीन दिन के अंदर पूरा करने को कहा़ उन्होंने कहा कि इसको लेकर अगले सप्ताह पुन: बैठक की जायेगी़ साथ ही आठ जुलाई को मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी है़ उसके पूर्व लंबित कार्य को पूरा नहीं करने पर जवाबदेह कर्मियों पर कारवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि बीते साल के 16142 प्रधानमंत्री आवास योजना को बनाये जाने है़
इसमें 15325 की स्वीकृति मिल गयी है़ जबकि 14265 को प्रथम किस्त की राशि, 3060 को द्वितीय किस्त की राशि तथा 1044 को तृतीय किस्त की राशि मिल चुकी है़ इसी तरह अबेडकर आवास योजना के तहत 344 योजनाओं में से 69 की स्वीकृति दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement