19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरो ड्रॉप आउट पंचायत होंगी पूर्ण साक्षर

गढ़वा : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत अगस्त महीने तक जिले की 42 पंचायतों को शत-प्रतिशत साक्षर करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने साक्षरता विभाग के प्रेरकों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में 15 जुलाई तक सभी प्रखंडों में प्रखंड साक्षरता समिति […]

गढ़वा : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत अगस्त महीने तक जिले की 42 पंचायतों को शत-प्रतिशत साक्षर करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने साक्षरता विभाग के प्रेरकों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में 15 जुलाई तक सभी प्रखंडों में प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया़
जिले की 42 पंचायतों के अलावा जीरो ड्राप आउट बच्चों से संबंधित पंचायतों को भी पूर्ण साक्षर करने का निर्णय लिया गया़ उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों से संबंधित लोक शिक्षा केंद्रों का नियमित भ्रमण करें और वहां साक्षरता से संबंधित कार्य का जायजा लें. उपायुक्त ने बैठक में कहा कि साक्षरता के कार्यक्रम में बेहतर काम करनेवाले प्रेरकों को सम्मानित किया जायेगा़ इसके लिये जिला समन्वयक संतोष तिवारी को निर्देश दिया कि वे प्रेरकों का प्रोफाइल तैयार करें. सभी जिलास्तर के अधिकारियों के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर के कर्मियों, मुखिया, डीलर, रोजगार सेवक, जनसेवक, सेविका, सहायिका, सहिया आदि को भी निर्देश दिया कि वे 10 से 12 असाक्षरों का ग्रुप तैयार कर उन्हें साक्षर करने का काम करें. बैठक में 27 अगस्त को आयोजित होनेवाले आकलन परीक्षा की भी तैयारी से संबंधित समीक्षा की गयी़ इसमें बताया गया कि इस बार परीक्षा में 42379 नवसाक्षरों को आकलन परीक्षा में शामिल कराया जायेगा़ इसके बाद उन्हें तीसरी कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा़ इस अवसर उप उप विकास आयुक्त फैज हक अहमद मुममाज भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें