Advertisement
लिखने-पढ़ने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं, बस इच्छा हो
रंका : अनुमंडल कार्यालय सभागार में जिला साक्षरता समिति का अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महिला समाख्या के निर्देशक अतिक जैवी, जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष तिवारी, बीइइओ इशहाक अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. निदेशक श्री जैवी ने कहा कि आजीवन शिक्षा ही ऊर्जा है. इसलिए हमारी ऊर्जा कम नहीं […]
रंका : अनुमंडल कार्यालय सभागार में जिला साक्षरता समिति का अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महिला समाख्या के निर्देशक अतिक जैवी, जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष तिवारी, बीइइओ इशहाक अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
निदेशक श्री जैवी ने कहा कि आजीवन शिक्षा ही ऊर्जा है. इसलिए हमारी ऊर्जा कम नहीं होनी चाहिए. साक्षरता एक मिशन है, जो व्यक्ति अपने जीवन काल में शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, उसे दुबारा पढ़ा-लिखा कर साक्षर बनाना है. उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने के लिए आयु का कोई बंधन नहीं होता है. सिर्फ मन में पढ़ने की इच्छा होनी चाहिए. जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष तिवारी ने कहा कि पूरे राज्य में गढ़वा जिला साक्षरता दर में पांचवें स्थान पर है़. उन्होंने कहा वर्ष 2017 तक 78 हजार लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य है.
इसलिए प्रत्येक प्रेरक को 50-50 लोगों को साक्षर करेंगे. इसके अलावा पंचायत स्वयं सेवक को 10-10 लोगों को साक्षर करेंगे. उन्होंने साक्षरता कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. प्रशिक्षक के रूप में एसआरसी निलेश जैन, रंका बीपीएम राकेश पांडेय, सुनिल माली, शंभुनाथ पांडेय, हरेंद्र प्रसाद, मीरा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement