27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सेविका-सहायिका का मानदेय कटा

आठ सुपरवाइजर को शो कॉज गढ़वा : गढ़वा जिले के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका का मानदेय काट दिया गया है़ साथ ही इन्हें मिलनेवाले पोषाहार में भी कटौती की गयी है़ जिन सेविका व सहायिकाओं का मानदेय काटा गया है, उनमें नगरऊंटारी के कधवन भुइयां टोली विद्यालय व भवनाथपुर के बीजडीह हरिजन […]

आठ सुपरवाइजर को शो कॉज
गढ़वा : गढ़वा जिले के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका का मानदेय काट दिया गया है़ साथ ही इन्हें मिलनेवाले पोषाहार में भी कटौती की गयी है़
जिन सेविका व सहायिकाओं का मानदेय काटा गया है, उनमें नगरऊंटारी के कधवन भुइयां टोली विद्यालय व भवनाथपुर के बीजडीह हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. इसमें नगरऊंटारी के कधवन भुइयां टोली की सेविका प्रभा देवी ने नियम विरुद्ध एक महीने की गरमी छुट्टी कर दी थी़, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में गरमी छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है. इसी तरह से बीजडीह हरिजन टोला भवनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान 15 दिन से बंद पाया गया था़ इसके आलोक में उपरोक्त दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका का मई महीने का मानदेय काटा गया तथा पूरे महीने का पोषाहार देने पर भी रोक लगा दी गयी़ इसी तरह डंडई प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सविका व सहायिका का एक-एक दिन का मानदेय काटा गया है़
इसमें हरिजन टोला डंडई, लवाहीकला व भौंराहा टोला तसरार आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. इन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण पिछले दिनों अधिकारियों ने किया था, जहां बंद पाये जाने के पश्चात कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी़अनुशंसा के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने उपरोक्त कार्रवाई की है़ इसके अलावा मेराल, भवनाथपुर, मझिआंव, धुरकी व नगरऊंटारी की आठ पर्यवेक्षिकाओं से शो कॉज किया गया है़ इन्हें एक सप्ताह के अंदर जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि दो जून, आठ जून व 27 मई को पदाधिकारियों की टीम ने एक साथ उपरोक्त प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया था़ निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितता के आलोक में संबंधित विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी़ इस संबंध में समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने बताया कि अभी उन्होंने जिन सेविका-सहायिका का मानदेय काटा है, उन्हें चेतावनी दी गयी है कि यदि दूसरी बार उनका केंद्र बंद पाया गया, तो चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें