धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच 33 स्थित कदमबेड़ा में गजानंद फेरो प्राइवेट लिमिटेड के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक (डब्ल्यूबी 29ए/3343) ने कार (जेएच 25 बीइ/3530) में धक्का मार दिया. इससे कार पलट गयी. कार में सवार मूढ़ाल के त्रिविदेंदू गिरी और श्यामसुंदरपुर के वृहस्पति गिरी घायल हो गये.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ मयंक पांडेय ने त्रिविदेंदू गिरी को एमजीएम रेफर कर दिया. वहीं कार पर सवार तीसरा व्यक्ति हरिनिया का सत्यम दास भाग गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार कार धालभूमगढ़ से केरुकोचा की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में धक्का मार दिया. इससे कार पलट गयी.