गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की बालीजुड़ी पंचायत के बेनागाड़िया गांव के ईश्वर बाबा महिला समूह की राशन दुकान से रविवार को ग्रामीणों ने बालीजुड़ी गांव के हराधन घोष को कालाबाजारी के लिए एक क्विंटल चावल ले जाते पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीण दिवाकर हांसदा, भीम मुर्मू, साकिला मांडी, प्रेमचंद मांडी, बाया मुर्मू, दाशमत मुर्मू, बोसेन हांसदा ने बताया कि राशन दुकान से समूह की अध्यक्ष जासमी मुर्मू ने एक क्विंटल चावल हराधन घोष को दे दिया. ग्रामीणों ने हराधन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चावल राशन दुकान से ले जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समूह द्वारा कार्डधारियों के बीच मनमानी ढंग से राशन का वितरण किया जाता है.