चाकुलिया : चाकुलिया-माटिहाना सड़क निर्माण कार्य किरण कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. वहीं चाकुलिया के बिरसा चौक से रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. सड़क पर उड़ती धूल से त्रस्त दुकानदारों ने सड़क पर बैरियर लगा कर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. संवेदक के आश्वासन के बाद 18 अप्रैल की रात दुकानदारों ने सड़क से बैरियर हटा दिया.
Advertisement
चाकुलिया: तीन दिन बाद शुरू होगा सड़क निर्माण, ड्रेन के लिए सर्वे आज
चाकुलिया : चाकुलिया-माटिहाना सड़क निर्माण कार्य किरण कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. वहीं चाकुलिया के बिरसा चौक से रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. सड़क पर उड़ती धूल से त्रस्त दुकानदारों ने सड़क पर बैरियर लगा कर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. संवेदक […]
बुधवार को सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने विधायक कुणाल षाड़ंगी बिरसा चौक पहुंचे. उन्होंने डब्ल्यूएमएम के इंचा्र्ज शिव कुमार पांडेय से सड़क निर्माण की जानकारी ली. इंचार्ज ने विधायक को बताया कि पुराना बाजार स्थित हनुमान मंदिर से रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण तीन दिन बाद शुरू कर दिया जायेगा. 20 अप्रैल से हनुमान मंदिर से कमारीगोड़ा तालाब तक पानी निकासी के लिए ड्रेन निर्माण का सर्वे किया जायेगा. 900/900 का ड्रेन निर्माण होगा. ड्रेन निर्माण होने के बाद हनुमान मंदिर से बिरसा चौक तक का सड़क निर्माण किया जायेगा. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता के बात की.
विधायक ने कहा कि 15 दिनों के अंदर बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ तो वे विभाग से संवेदक पर कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव के दूरभाष पर बात कर बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश करने की समय निर्धारित करने की बात कही. इस अवसर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, साहेब राम मांडी, शुभेंदु महतो, गोपन परिहारी, मोहन सोरेन, धनंजय करुणामय, बलराम महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement