जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सुमू यूनियन कार्यालय में बुधवार को सुमू यूनियन के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस अवसर पर प्रेस को जानकारी देते हुए यूनियन के महासचिव रमेश मांझी ने कहा कि यूसिल प्रबंधन एवं संवेदकों की मिली भगत से यूसिल में कार्यरत ठेकेदार मजदूर का शोषण किया जा रहा हैं.
कहा कि ठेका कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी दर 350 रुपये प्रतिदिन अभी तक लागू नहीं की गयी हैं. पीएफ की कटौती का हिसाब-किताब नहीं हैं. बानदुहूरांग ओपेन कॉस्ट माइंस में मजदूरों का शोषण हो रहा हैं. श्री मांझी ने यूसिल प्रबंधन से अपील किया कि 15 दिनों के अंदर यूसिल प्रबंधन, ठेकेदार व सुमू यूनियन के बीच वार्ता करवायें अन्यथा यूनियन के अध्यक्ष चंपई सोरेन की अध्यक्षता में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर बुधराय टुडू, भोगला मार्डी, टिकाराम हांसदा, भीम महंती, सुभाष कर्मकार, लय मुर्मू आदि मौजूद थे.