महेशपुर : महेशपुर प्रखंड की जल साहियाओं ने विगत सात साल से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को पंचायत भवन महेशपुर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. जल साहिया टुम्पा रिंह, अमिता सरकार, रीता देवी, श्यामली मडैया, रूक्मणी देवी सहित अन्य जल साहियाओं ने बताया कि विगत सात साल से हमलोगों को मानदेय नहीं मिला है. इतना ही नहीं चापाकल मरम्मत के लिए शुरू में एक साल में दो बार पैसा खाते में मिला था. उसके बाद से अब तक वह पैसा भी नहीं आ रहा है.
गांव में चापाकल खराब होने या मरम्मत की जरुरत पड़ने पर ग्रामीण जलसहियाओं से ही अपेक्षा रखते हैं. पर बिना राशि के हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इस बात को लेकर लोगों के नाराजगी भी झेलनी पड़ती है. इस बाबत समय पर मानदेय तथा चापाकल मरम्मत करने हेतु राशि उपलब्ध नहीं कराई जायेगी तो मजबूर होकर हम जल संगठन के माध्यम से आवाज मुखर करेंगी.