गालूडीह : जोड़सा पंचायत के सीताडांगा निवासी सोखेन सोरेन की पत्नी आलोका सोरेन अपने 9 माह के पुत्र सोनू सोरेन का इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. सोनू कुपोषण का शिकार है. उसकी कमर से नीचे का हिस्सा काफी पतला है. दोनों पांव और हाथ पतला है. कमर में एक ट्यूमर है, जो काफी फूला है. उम्र के लिहाज से वजन काफी कम है. बच्चा मां का दूध को छोड़ कुछ नहीं खाता है. आलोका सोरेन ने बताया कि जन्म से ही ऐसा है. घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी के पास लेकर गये थे.
उन्होंने कह दिया कि यहां इलाज नहीं हो सकता. रिम्स लेकर जाये. सोखेन खेती बारी करता है. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. गरीबी बच्चे के इलाज में बाधक बनी है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है. मां आलोका गुरुवार को जोड़सा पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में मदद की आस में पुत्र को लेकर पहुंची थी. यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. उससे कहा गया कि आप बच्चे को लेकर सिविल सर्जन के पास जाय, कोई रास्ता निकलेगा.