चाकुलिया : झारखंड दिव्यांग मोरचा के बैनर तले दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर मोरचा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास के नेतृत्व में दिव्यांगों ने बुधवार को पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष सड़क किनारे भूख हड़ताल की. 30 दिव्यांग भूख हड़ताल पर बैठे. उनके समर्थन में अनेक दिव्यांग पहुंचे. सूचना पाकर सीओ गणेश महतो वहां पहुंचे. श्री महतो और बैंक के पदाधिकारी ने दिव्यांगों से वार्ता की. इनके आश्वासन पर दिव्यांगों ने भूख हड़ताल को समाप्त किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क पर 30 दिव्यांग बैठे भूख हड़ताल पर
चाकुलिया : झारखंड दिव्यांग मोरचा के बैनर तले दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर मोरचा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास के नेतृत्व में दिव्यांगों ने बुधवार को पुराना बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष सड़क किनारे भूख हड़ताल की. 30 दिव्यांग भूख हड़ताल पर बैठे. उनके समर्थन में अनेक दिव्यांग पहुंचे. सूचना पाकर सीओ […]
दिव्यांगों ने सीओ को बीडीओ के नाम चार सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान सही समय पर करने व खाता अपडेट करने, पेंशन धारियों के साथ अभद्र व्यवहार बंद करने, दिव्यांग व्यक्ति को रोजगार के लिए बैंक द्वारा ऋण देने आदि मांगे शामिल हैं. मौके पर गोपाल कालिंदी, श्याम पद नायक, नारायण महतो, मदन सिंह, भाटु गोप, डमन बेहरा, कनक चंद्र दास, काली माहली, कैलाश नाथ, लालटु राय, धरनी नायक समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement