गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आजीविका सुरक्षा के लिए कृषि पर किसानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. प्रशिक्षण में घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी और पोटका प्रखंड के प्रसार कर्मी, कृषिक मित्र, एटीएम, आर्य, टैगोर सोसायटी और आरडीए के सदस्य समेत 45 किसानों नेे भाग लिया.
Advertisement
दारीसाई में आजीविका सुरक्षा के लिए कृषि पर प्रशिक्षण
गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आजीविका सुरक्षा के लिए कृषि पर किसानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. प्रशिक्षण में घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी और पोटका प्रखंड के प्रसार कर्मी, कृषिक मित्र, एटीएम, आर्य, टैगोर सोसायटी और आरडीए के सदस्य समेत 45 किसानों नेे भाग लिया. केबीके की कार्यक्रम समन्वयक […]
केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का, कृषि वैज्ञानिक डॉ रवींद्र मोहन मिश्रा,अंजली मिश्रा,भूषण प्रसाद, गोदरा मार्डी ने अलग-अलग विषयों पर तकनीकी जानकारी दी.
दारीसाई में 25 दिवसीय प्रशिक्षण फरवरी से
डॉ आरती वीणा एक्का ने बताया कि केंद्र सरकार के कौशल विकास परियोजना अंतर्गत 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 फरवरी से शुरू होगा. इस प्रशिक्षण के दो विषय है सब्जियों का शंकर बीज उत्पादन और सब्जियों का जैविक खेती, विषय पर जिले भर से चयनित 20 किसानों को 25 दिनों तक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. इच्छुक किसान केबीके में पंजीयन करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement