27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयत जमीन पर पंचायत मंडप निर्माण की शिकायत

महिला ने बीडीओ और सीओ से जांचकर कार्रवाई की मांग की बीडीओ ने मामले की जांच का दिया आश्वासन मुसाबनी : दक्षिणी बादिया पंचायत की मुखिया दुलारी मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को सोनिया सोरेन अपने पति होपन सोरेन के साथ बीडीओ और सीओ से मिली. सोनिया सोरेन ने सीओ को लिखित आवेदन सौंपकर कहा […]

महिला ने बीडीओ और सीओ से जांचकर कार्रवाई की मांग की

बीडीओ ने मामले की जांच का दिया आश्वासन
मुसाबनी : दक्षिणी बादिया पंचायत की मुखिया दुलारी मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को सोनिया सोरेन अपने पति होपन सोरेन के साथ बीडीओ और सीओ से मिली. सोनिया सोरेन ने सीओ को लिखित आवेदन सौंपकर कहा कि वर्तमान में दक्षिणी बादिया पंचायत मंडप का निर्माण उनकी रैयत जमीन पर हो रहा है. उन्होंने जांच कर निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. सीओ साधु चरण देवगम, बीडीओ संतोष गुप्ता ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. सोनिया सोरेन ने कहा कि उनकी रैयत जमीन प्लॉट संख्या 1453, 1454, रकवा 0.25 है. उन्हें बिना सूचित किए पंचायत मंडप का निर्माण किया जा रहा है.
डीडीसी ने दिया पंचायत भवन निर्माण रोकने का आदेश
डीडीसी ने जिला परिषद के जिला अभियंता को दक्षिणी बादिया पंचायत मंडप निर्माण का कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है. डीडीसी ने बीडीओ को पत्र भेज कर कहा कि दक्षिणी बादिया पंचायत मंडप निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच तनाव व विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है. बीडीओ ने विवाद सुलझने तक काम बंद करने का आदेश जारी किया है. इधर डीडीसी के आदेश के बावजूद बुधवार को भी पंचायत मंडप का निर्माण कार्य जारी था. कार्य स्थल पर उप मुखिया विक्रम सोरेन, मुंशी परवीन की उपस्थिति में 15 मजदूर काम में लगे थे.
बिना सूचना पट्ट लगाये हो रहा काम
दक्षिणी बादिया पंचायत मंडप का निर्माण बिना सूचना पट्ट लगाये हो रहा है. कार्य स्थल पर शिलापट्ट लगा है. सूचना पट्ट नहीं होने से ग्रामीण योजना की जानकारी से अनभिज्ञ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें