घाटशिला:घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा में शुक्रवार की शाम कदमा पुलिस ने युवक और युवती की तलाश में एक दूध विक्रेता के घर में छापामार कर दो युवतियों को धर दबोचा. कदमा और घाटशिला पुलिस के साथ छापामारी के समय महिला पुलिस भी शामिल थी. पुलिस ने बताया कि एक युवती कदमा की है और दूसरी युवती उसकी सहेली है. दूध विक्रेता के घर से पकड़ी गयी सहेली को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया और एक युवती को कदमा पुलिस अपने साथ लेती गयी. इधर लाल रंग की कार पर सवार पुलिस ने घाटशिला रेलवे स्टेशन के पास भी छापेमारी कर एक युवक को धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक के कारण कदमा की युवती 18-19 फरवरी से गायब थी. इधर युवक की गिरफ्तारी होने के बाद युवक के पिता घाटशिला थाना पहुंचे और युवक को छोड़ने की बात कही. घाटशिला पुलिस ने बताया कि उसके पुत्र को कदमा पुलिस ले गयी है. उसका पुत्र यहां नहीं है. पुलिस ने पिता को आश्वस्त किया कि पुलिस उसके पुत्र से पूछताछ के बाद छोड़ देगी. इस संबंध में कदमा थाना में युवती के पिता ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज करायी थी. युवक और युवती को पकड़ने के लिए कदमा पुलिस ने घाटशिला पुलिस के साथ छापामारी कर युवक और युवती को धर दबोचा.