पुलिया निर्माण में हो रहा लोकल छड़ का उपयोग
Advertisement
केनाल निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिया निर्माण में हो रहा लोकल छड़ का उपयोग चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के बिरहद से टुकदा तक सुवर्णरेखा परियोजना के तहत शाखा केनाल निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शाखा केनाल के घटिया निर्माण की शिकायत विधायक कुणाल षाड़ंगी से की. इसके बाद विधायक […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के बिरहद से टुकदा तक सुवर्णरेखा परियोजना के तहत शाखा केनाल निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने शाखा केनाल के घटिया निर्माण की शिकायत विधायक कुणाल षाड़ंगी से की. इसके बाद विधायक कार्य स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य की जांच की. केनाल की लाइनिंग की ढलाई बालू फीलिंग किये बगैर की जा रही थी. वहीं पुलिया निर्माण में लोकल छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि उक्त केनाल निर्माण का ठेका केके बिल्डर कंपनी को मिला है. संवेदक ने किसी अन्य को पेटी में कार्य दे दिया है.
पेटी ठेकेदार केनाल निर्माण में अनियमितता बरत रहा है. वहीं मजदूरों को भी उचित मजदूरी नहीं मिल पा रही है. विधायक ने कहा कि ग्रामीण निर्माण का विरोध करें. वे उनके साथ हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी से मिल कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. उन्होंने इस मसले पर प्रशासक से दूरभाष पर शिकायत कर जांच की मांग की. मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, पंसस कल्पना माहली, साहेब राम मांडी, मो इंजमाम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement