19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर में प्रतियोगिता आज

प्रभात खबर का अॉल झारखंड क्विज घाटशिला : जमशेदपुर के निजी स्कूलों के बच्चों की आइक्यू की जांच झारखंड स्तर पर करने को लेकर प्रभात खबर की अोर से अॉल झारखंड क्विज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे राज्य के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. इसके तहत गुरुवार को घाटशिला के संत […]

प्रभात खबर का अॉल झारखंड क्विज

घाटशिला : जमशेदपुर के निजी स्कूलों के बच्चों की आइक्यू की जांच झारखंड स्तर पर करने को लेकर प्रभात खबर की अोर से अॉल झारखंड क्विज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे राज्य के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. इसके तहत गुरुवार को घाटशिला के संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर समेत 14 स्कूलों में स्कूल चैंपियन राउंड की प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में शहर के 32 स्कूलों की टीम भाग ले रही है. स्कूल चैंपियन राउंड की प्रतियोगिता की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी. स्कूलों से चुने हुए स्कूल चैंपियन को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. साथ ही वे आगामी दिनों में होनेवाले सिटी चैंपियन राउंड में भाग लेंगे. गुरुवार, 8 दिसंबर को स्कूल चैंपियन राउंड का समापन हो जायेगा. हर स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षा 45 मिनट की हो रही है, जिसमें प्रतिभागी 50 प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं.
19 दिसंबर से रांची में जोनल राउंड
स्कूल स्तर पर चुने गये प्रतिभागी को स्कूल चैंपियन का खिताब दिया जायेगा. दूसरे चरण यानी सिटी चैंपियन में स्कूल चैंपियन शामिल हो सकेंगे. तीसरे राउंड यानी जोनल राउंड का आयोजन रांची में किया जायेगा. 19 दिसंबर को जोनल राउंड होगा, जबकि चौथे यानी फाइनल राउंड का आयोजन रांची में 20 दिसंबर को किया जायेगा. सिटी चैंपियन के लिए दूसरे राउंड का आयोजन 13 अौर 14 दिसंबर को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के करीब 300 प्राइवेट स्कूलों के बच्चे आमने-सामने होंगे. फाइनल राउंड में जीतने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा.
आज इन स्कूलों में स्कूल चैंपियन राउंड
संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला-10:00 बजे
एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल-7:30 बजे
आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल-1:00 बजे
राजेंद्र विद्यालय 11:30 बजे
गुलमोहर हाई स्कूल-10:45 बजे
लिटिल फ्लावर स्कूल-11 बजे
दयानंद पब्लिक स्कूल-11:30 बजे
केरला पब्लिक स्कूल, कदमा-11:00 बजे
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल-8 बजे
जुस्को स्कूल, साउथ पार्क-11:30 बजे
चिन्मया विद्यालय, बिष्टुपुर-9 बजे
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो-12:00 बजे
शेन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो-10:30 बजे
चर्च स्कूल, बेल्डीह-12:00 बजे
ओड़िशा की एटीएम पर निर्भर है ंग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें