घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार के ए ब्लॉक में जिला परिषद की अध्यक्ष सोनिया सामंत और जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार के नाम से लगे शिलापट्ट को मंगलवार को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. शिलापट्ट तोड़े जाने के बाद विरोध में आजसू कार्यकर्ताओं ने पंचायत की गुदड़ी पाड़ा में हंगामा मचाना शुरू किया और झाविमो समर्थक फैजल के साथ लप्पड़-थप्पड़ की.
इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. जिप सदस्य राजू कर्मकार और पंसस सह झाविमो महिला मोरचा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निर्मला शुक्ला घटना स्थल पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप किया.झाविमो समर्थकों ने कहा कि जब गौतम जेना ने शिलापट्ट तोड़ते किसी को नहीं देखा है, तो उन्हें बेवजह किसी की पिटाई नहीं करनी चाहिए थी.
जिप सदस्य ने युवकों को शांत कराया. गुदड़ी पाड़ा की महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें सड़क बनानी है, तो सड़क पूरी बनायी जाये. अधूरी सड़क की उन्हें जरूरत नहीं है. जिप सदस्य ने कहा कि महिलाओं की बात सही है, लेकिन शिलापट्ट नहीं तोड़ना चाहिए था. उन्होंने कहा कि गुदड़ी पाड़ा में 65 फीट पीसीसी सड़क जिला परिषद मद से 80 हजार की लागत से बन रही है. इस सड़क का शिलान्यास सोमवार को हुआ था और दूसरे दिन मंगलवार को शिलापट्ट तोड़ा गया. ग्रामीणों ने कहा कि अधूरी सड़क नहीं बनेगी. तत्काल सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया. योजना ग्राम सभा में पारित होने के बाद ही स्वीकृत हुई है.