घाटशिला : सुरदा में अप्रेंटिस की परीक्षा में बाहरी लोगों को शामिल करने के विरोध के कारण रविवार को उत्तरप्रदेश और बिहार के नौ परीक्षार्थी अप्रेंटिस की परीक्षा में भाग नहीं ले सके. केंद्रीय विद्यालय सुरदा में अप्रेंटिस की परीक्षा होनी थी. मगर बाहरी लोगों का परीक्षा में शामिल होने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. उत्तरप्रदेश, बिहार और ओड़िशा के कई युवक परीक्षा में शामिल होने आये थे. उनके साथ मारपीट की गयी. साथ ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया.
एचसीएल/आइसीसी द्वारा जारी एडमिट कार्ड संख्या 143, श्रीकांत बेल्डर खड़गपुर, 396 अमित बनर्जी, इलेक्ट्रशियन बाकुड़ा, 10 विवेक कुमार पांडेय, उत्तरप्रदेश के फैजाबाद, बेल्डर, 966 सनोज कुमार, बिहार, आरा, पकड़ीपुर, फिटर, 144 रजनीश कुमार, बिहार, शिवगंज, फिटर, 578 विपिन बिहारी, बलिया, उत्तरप्रदेश, फिटर, 22 शंभू कुमार, यूपी, गाजियाबाद, इलेक्ट्रिशियन, 87 अनुज कुमार तिवारी, पटना, बिहार, इलेक्ट्रिशियन, 49 जयदेव कुलभी, पश्चिम मिदनापुर, टर्नर परीक्षा में भाग नहीं ले पाये. युवकों ने कहा कि परीक्षा में भाग नहीं लेने के कारण इसकी शिकायत एसडीओ से करनी थी. युवक उनके आवासीय कार्यालय भी गये थे. मगर एसडीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. इसके कारण एसडीओ से युवक शिकायत नहीं कर पाये और वापस अपने-अपने घर चले गये.