गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के पारा शिक्षक और बीआरपी, सीआरपी कर्मियों ने बुधवार को गुरुगोष्ठी का बहिष्कार किया. वहीं बीआरसी परिसर के बाहर अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. स्थायीकरण, चार माह के लंबित वेतन भुगतान और संविदा के विरोध में प्रखंड के पारा शिक्षक संघ और बीआरपी-सीआरपी संघ 19 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं.
हड़ताली कर्मियों ने हड़ताल के पहले दिन धरना-प्रदर्शन किया था. दूसरे दिन बीआरसी में ताला जड़ा था. मौके पर खगेंद्र नाथ, मृणाल गिरी, खीरोद सिंह, सोहागी टुडू,जननी हांसदा, खगेंद्र नाथ पाल, पार्वती मुर्मू, सुनाराम मुर्मू, बीआरपी चित्तरंजन महतो, संजीत दत्ता, सीआरपी विमल सतपथी, प्रदीप झा, तरूण दंडपात, शिशिर कुईला, तमाल दे आदि शामिल थे.एक पारा शिक्षिका शामिल हुई गुरु गोष्ठी में : माहताम प्रावि की पारा शिक्षिका रत्नावती पाल गुरु गोष्ठी में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि मैं हड़ताल में नहीं गयी हूं. पारा शिक्षकों ने उन्हें गुरु गोष्ठी में शामिल नहीं होने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी.