घाटशिला में शांति और मानवता मंच का कवि सम्मेलन
Advertisement
जिसकी निगाहें चांद अजीज पर रहे, उसे कोई चिराग बुझा…
घाटशिला में शांति और मानवता मंच का कवि सम्मेलन घाटशिला : घाटशिला के नवाबकोठी स्थित सिटी स्टोर में रविवार की शाम को शांति और मानवता मंच के उपाध्यक्ष समाजजेवी सत्यनारायण जैन की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर अजीज जौहर ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिसकी निगाहें चांद […]
घाटशिला : घाटशिला के नवाबकोठी स्थित सिटी स्टोर में रविवार की शाम को शांति और मानवता मंच के उपाध्यक्ष समाजजेवी सत्यनारायण जैन की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर अजीज जौहर ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिसकी निगाहें चांद अजीज पर रहे, उसे कोई चिराग बुझा नहीं सकता है. कवि सम्मेलन में प्रो मित्रेश्वर, शफक इकबाल, डॉ दिल चंद राम, मुस्तफा अहजन, मुस्तफा राज, हरि कुमार साव, अरूण प्रभात, हरि नंदी हस अख्तर ने कविता प्रस्तुत किया. सम्मेलन उपस्थित
श्रोत्ताओं ने भी ताली बजाकर कवियों का उत्साहवर्द्धन किया. कवि सम्मेलन से पूर्व प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि शांति और मानवता मंच का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों के बीच शांति और मानवता का पैगाम फैलाना है.उन्होंने कहा कि शांति और मानवता मंच का अभियान 21 अगस्त से 4 सितंबर तक चला. इसका समापन रविवार को हुआ. मौके पर मंच के संयोजक बीएन पांडेय, सचिव बिजय कुमार पांडेय, सचिव सुरेश चौहान, अहमद रियाज, तारिक हैदर, मो सदरूद्दीन, मो कमरूद्दीन, राम प्रवेश सिंह, सुबोध कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement