पश्चिम बंगाल के कांकड़ाझोर में हाथी खदेड़ने के मसले पर मजदूरी को लेकर हुआ विवाद
Advertisement
ग्रामीणों ने वनपाल व कर्मियों को पीटा
पश्चिम बंगाल के कांकड़ाझोर में हाथी खदेड़ने के मसले पर मजदूरी को लेकर हुआ विवाद घाटशिला : घाटशिला सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के काकड़ाझोर में वन विभाग की ओर से गठित हाथी रोधक दस्ता द्वारा हाथी खदेड़ने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने वनपाल गुरुदास मुर्मू समेत कई वन कर्मियों की पिटाई कर […]
घाटशिला : घाटशिला सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के काकड़ाझोर में वन विभाग की ओर से गठित हाथी रोधक दस्ता द्वारा हाथी खदेड़ने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने वनपाल गुरुदास मुर्मू समेत कई वन कर्मियों की पिटाई कर दी. घटना एक अगस्त की है. इसके बाद सीमा पर हाथी खदेड़ने का काम बंद हो गया और आसना से 41 हाथी पश्चिम बंगाल सीमा में घुस गये. इधर, वनपाल श्री मुर्मू ने बेलपहाड़ी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक काकड़ाझोर में वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को 224 रुपये की मजदूरी और रात में भोजन देने की बात पर हाथी खदेड़ने हाथी रोधक दस्ता में शामिल किया था. ऐसे कई दस्ते बनाये गये थे. दस्ते के लोग सीमा पर पहरा देकर घाटशिला सीमा से हाथियों को बंगाल सीमा में जाने से रोकते थे. नतीजतन हाथियों ने कई दिनों से घाटशिला सीमा में तांडव मचा रखा था.
इसलिए विवाद गहराया
कांकड़ाझोर के ग्रामीणों का कहना था कि हाथी रोधक दस्ता में यहां के और ग्रामीणों को शामिल किया जाये. मगर वन विभाग राजी नहीं हो रहा था. इस मसले पर वन विभाग के वरीय अधिकारी ने भी ग्रामीणों के साथ बैठक की. मगर ग्रामीण नहीं माने. एक अगस्त की शाम को ग्रामीणों ने हाथी रोधक दस्ता के लोगों को रोका. इसको लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने वनपाल गुरु दास मुर्मू समेत कई लोगों को घेरा और पिटाई कर दी.
घाटशिला की आसना पंचायत से बंगाल में घुस गये 41 गजराज
काकड़ाझोर में हाथी रोधक दस्ता के लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement