28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

जादूगोड़ा-आसनबनी-गोविंदपुर की सड़क का भी हो गया है टेंडर जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड में सोमवार को सांसद विद्युतवरण महतो ने लगभग 40 लाख की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में चार पीसीसी सड़क समेत डोरकसाई में राजकीय बुनियादी विद्यालय भवन के तीन कमरों का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि गांव […]

जादूगोड़ा-आसनबनी-गोविंदपुर की सड़क का भी हो गया है टेंडर

जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड में सोमवार को सांसद विद्युतवरण महतो ने लगभग 40 लाख की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में चार पीसीसी सड़क समेत डोरकसाई में राजकीय बुनियादी विद्यालय भवन के तीन कमरों का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़क की काफी जरूरत होती है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्षेत्र में सड़क बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा-आसनबनी-गोविंदपुर की सड़क का भी टेंडर हो गया है. वर्षा के बाद इस सड़क का भी कार्य शुरू हो जाएगा.
इसके पूर्व डोरकासाई में ध्वस्त राजकीय बुनियादी विद्यालय में तीन कमरों का भी शिलान्यास किया गया. साथ ही सांसद श्री महतो ने आसनबनी रेलवे फाटक से हनुमान मंदिर तक 500 फीट पीसी सड़क, हाथीबिन्दा गांव और बांधडीह गांव में 500-500 फीट तथा दुडकू गांव में 600 फीट के पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया. मौके पर आसनबनी मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार भकत, चंद्रशेखर गुप्ता, उत्तम भकत, हलधर दास, रोबिन मुर्मू, निलकमल सिंह, कृष्णा महाकुड़, विद्युत महतो, तरूण भकत, संजय भकत, बबलू भकत, हरेराम सरदार, पंचानन दास, सुधीर पात्रे, विवेक मंडल, कनक सरदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें