23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयांपाड़ा : एक माह से नहीं मिल रहा पानी

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के भुइयांपाड़ा के ग्रामीणों को एक माह से पानी नहीं मिल रहा है. भुइयांपाड़ा के वार्ड सदस्य देबू नायक, मानू नमाता, काशी नाथ पंडा, मुन्ना श्रीवास्तव, गणेश माझी, विश्वनाथ नमाता ने कहा कि बीते कई माह से इस बस्ती के लोगों के बीच पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीणों […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के भुइयांपाड़ा के ग्रामीणों को एक माह से पानी नहीं मिल रहा है. भुइयांपाड़ा के वार्ड सदस्य देबू नायक, मानू नमाता, काशी नाथ पंडा, मुन्ना श्रीवास्तव, गणेश माझी, विश्वनाथ नमाता ने कहा कि बीते कई माह से इस बस्ती के लोगों के बीच पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है.

ग्रामीणों को पानी के लिए सुवर्ण रेखा नदी का सहारा लेना पड़ रहा है. काशीनाथ पाल ने कहा कि सप्लाई पानी मिलना बंद है. ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद अच्छे दिन का सपना सोचा था, लेकिन आज तक आज अच्छे दिन देखने को नहीं मिला है.

सुवर्णरेखा से पानी लाकर पीने को विवश हैं लोग, जलापूर्ति योजना चलने के बावजूद नहीं हो रही आपूर्ति
सोमवार को राजस्टेट जायेंगे : एसडीओ
जल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा ने दूरभाष पर बताया कि 13 जून को वे राजस्टेट जायेंगे और समस्या का समाधान करेंगे. राजस्टेट में पेयजल की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है. इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि जलमीनार से दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति सुचारू है. इसके बावजूद भी राजस्टेट में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
मुसलिम बस्ती में दो माह से नहीं मिला पानी
मुसलिम बस्ती के लोगों को बीते दो माह से पानी नहीं मिल रहा है. मुसलिम कमेटी के सचिव अब्दुल गफ्फार ने कहा कि रमजान के माह में लोगों को समुचित पानी नहीं मिल रहा है. जल एवं स्वच्छता विभाग को पहल करने की जरूरत है. आखिर कहां खराबी है कि बस्ती तक पानी नहीं पहुंच रहा है. विभाग फॉल्ट खोज कर समाधान करे.
डोभा निर्माण की गति निराशाजनक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें