बहरागोड़ा : खंडामौदा पंचायत जनप्रतिनिधि राशन से संबंधित समस्या लेकर शुक्रवार को एमओ कार्यालय पहुंचे. लेकिन दोपहर 12 बजे तक एमओ कार्यालय में ताला लटका था. कार्यालय में ताला लगा देख जनप्रतिनिधि उग्र हो गये. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राशन से वंचित लाभुकों को राशन दिलाने की मांग पर वे सभी एमओ के पास आये थे. लेकिन एमओ कार्यालय बंद मिला. जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया.
उप मुखिया काली पाल ने इसकी शिकायत घाटशिला के एसडीओ संतोष गर्ग से दूरभाष पर की. श्री गर्ग ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि एमओ अरुण कुमार को शोकॉज किया जायेगा. सही जवाब नहीं मिलने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर वार्ड सदस्य हाड़िराम मुंडा, दीनानाथ महतो, सुकरा बेरा, राम चंद्र हेंब्रम, विनता बेंच, मंजुलता महंती, इच्छामयी मुंडा, दशमी मुंडा आदि उपस्थित थे.