पोटका : भूमि संरक्षण विभाग की ओर से हो रहे सात सरकारी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक मेनका सरदार ने किया. यह सातों योजनाओं की लागत सवा करोड़ रुपये है. मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि सरकार पानी को लेकर काफी गंभीर है. इसी के तहत पूरे राज्य में जल संचयन अभियान का कार्य किया जा रहा है. गांवों में डोभा का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी योजना अगर सही रूप से पूरी हो जाये, तो क्षेत्र में पानी की समस्या नही रहेगी. उन्होंने कहा कि तालाब के बन जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. शिलान्यास किये गये योजनाओं में सोहदा पंचायत के पाथरभांगा टोला चाटानी, हेंसलबील पंचायत के हेंसलबील, हेंसड़ा पंचायत के रोलाडीह, पोड़ाडीहा पंचायत के खैरपाल एवं पोड़ाडीहा, हेंसलआमदा पंचायत के दिगारसाई एवं सानग्राम पंचायत के रायपुर का सरकारी तालाब जीर्णोद्धार शामिल है.
शिलान्यास के अवसर पर इस जिप सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया सावित्री हांसदा,सारो सरदार, गणेश सरदार, पंसस सनत कुमार, सुबोध कुमार सरदार एवं रीतारानी सरदार, भाजपा नेता उत्तम कुमार भकत, झामुमो नेता सुनील महतो, गांधी मार्डी, अभय पदो भकत आदि उपस्थित थे.