चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रमुख सुमन मुर्मू की अध्यक्षता में सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत बैठक हुई. इसमें यूनिसेफ के राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार का सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम चलाना सराहनीय है. कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सरकारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित प्रसव नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है.
क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र जाकर अपना पंजीयन करवा लें, ताकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों को गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराने में विभाग का सहयोग करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का अभाव है.
जनप्रतिनिधि ग्राम स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करें. बैठक को प्रभारी डॉ एससी महतो, बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने भी संबोधित किया. बैठक में उप प्रमुख रंजीत गोप, मुखिया दाखिन किस्कू, प्रभाष हांसदा, रीदा नाथ मुर्मू, कुंती मांडी, सुविता सिंह, रेणुका मुंडा, मंजूला मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.