28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों संग बाहा नृत्य में थिरके सैलानी

पौने तीन एकड़ में फैले जाहेरगाड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया घाटशिला : टशिला के चेंगजोड़ा स्थित खेरवाल वंश के दिशोम जाहेरगाड़ बनटोला में दो दिवसीय बाहा बोंगा का समापन हुआ. नायके कुनाराम मुर्मू को लोगों ने मंत्रोच्चारण के बीच जाहेरगाड़ ले गये. एक दर्जन आमंत्रित बाहा नृत्य मंडलियों ने बाहा नृत्य किया. कोलकाता […]

पौने तीन एकड़ में फैले जाहेरगाड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया

घाटशिला : टशिला के चेंगजोड़ा स्थित खेरवाल वंश के दिशोम जाहेरगाड़ बनटोला में दो दिवसीय बाहा बोंगा का समापन हुआ. नायके कुनाराम मुर्मू को लोगों ने मंत्रोच्चारण के बीच जाहेरगाड़ ले गये. एक दर्जन आमंत्रित बाहा नृत्य मंडलियों ने बाहा नृत्य किया. कोलकाता से आये सैलानियों ने भी आदिवासी युवतियों और महिलाओं के साथ बाहा नृत्य किया.
पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. जाहेर गाड़ में पूजा करने के लिए आये श्रद्धालुओं के कान में साल का फूल लगाया गया. झापड़ीशोल के कलाकारों ने सिग सिंगराय नृत्य प्रस्तुत किया. पौने तीन एकड़ में फैले जाहेर गाड़ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
बाहा बोंगा को सुचारु रूप से संपन्न कराने में राम किशोर मुर्मू, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, शांखो मुर्मू, चरण हेंब्रम, मंगल मुर्मू, इश्वर हांसदा, रामसाई सोरेन, दोरगा सोरेन, फुदान हांसदा, कार्तिक टुडू, विशु टुडू, दासमात मार्डी, दुर्गा दंडपात, गोपीनाथ मुर्मू, किस्टो मुर्मू, गौरांग बेसरा, बोदरा मुर्मू, छोट राय सोरेन, सिनाथ सोरेन, राहुल हांसदा, सुगदा टुडू समेत जाहेर गाड़ कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें