झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट
Advertisement
घाटशिला. एटक का चतुर्थ राज्य सम्मेलन ”हम होंगे कामयाब” गीत के साथ संपन्न, वक्ताओं ने कहा
झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट झारखंड गठन से लेकर अबतक ज्यादा समय भाजपा सत्ता में रही. कॉरपोरेट व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सीधे रैयतों से जमीन खरीदने की छूट देकर राज्य में भू-माफिया की फौज खड़ी की गयी. घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार स्थित कॉपर क्लब परिसर में एटक (एआइटीयूसी) के राज्य स्तरीय […]
झारखंड गठन से लेकर अबतक ज्यादा समय भाजपा सत्ता में रही. कॉरपोरेट व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सीधे रैयतों से जमीन खरीदने की छूट देकर राज्य में भू-माफिया की फौज खड़ी की गयी.
घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार स्थित कॉपर क्लब परिसर में एटक (एआइटीयूसी) के राज्य स्तरीय सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को नौ प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें एचसीएल की बंद खदानों खोलने, जल, जंगल और जमीन पूंजीपतियों से बचाने समेत अन्य प्रमुख रहे. इसमें कहा गया कि झारखंड गठन से लेकर अबतक ज्यादा समय भाजपा सत्ता में रही. झारखंड गठन से ही राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की लूट मची है.
इसकी जानकारी निदेशक बंगला में प्रेस कांफ्रेंस कर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया सिंह, राष्ट्रीय सचिव विद्या सागर गिरि, झारखंड के महासचिव पीके गांगुली और आइसीसी वर्कस यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने दी. सम्मेलन में तीन दिनों तक डेलीगेट सेशन चला. हम होंगे कामयाब गाना और लाल सलाम के उद्घोष के साथ सम्मेलन का समापन हो गया. सम्मेलन को एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया सिंंह, एटक के राष्ट्रीय सचिव विद्या सागर गिरी,
झारखंड के महासचिव पीके गांगुली, लखन लाल महतो, ओम प्रकाश सिंह, बीएन सिंहदेव, रतन महतो, अंबिका प्रसाद, दुलाल चंद्र हांसदा, खुदीराम महतो, गणेश मुर्मू, परमजीत सिंह, संतोष दास, गोपी बनर्जी, जयंत उपाध्याय, एनके राय, भुवनेश्वर तिवारी समेत बोकारो, धनबाद, लालमटिया, हटिया, किरूबुरू, मेगाहातूबुरू, जमशेदपुर, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, बहरागोड़ा, चाकुलिया आदि जगहों से आये प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement