27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राएं क्लास रूम में शिफ्ट

विस समिति से छात्राओं ने की थी छात्रावास भवन के जर्जर होने की शिकायत चाकुलिया : विधानसभा समिति के आदेशानुसार रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास का शुक्रवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमेश्वर भगत ने बीडीओ गिरजा शंकर महतो और सीओ गणेश महतो के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ने छात्रावास में रहने […]

विस समिति से छात्राओं ने की थी छात्रावास भवन के जर्जर होने की शिकायत

चाकुलिया : विधानसभा समिति के आदेशानुसार रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास का शुक्रवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमेश्वर भगत ने बीडीओ गिरजा शंकर महतो और सीओ गणेश महतो के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ने छात्रावास में रहने वाली 60 छात्राओं को विद्यालय के क्लास रूम में शिफ्ट कराया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि कल्याण विभाग के तहत 50 बेड का छात्रावास भवन का शीघ्र निर्माण शुरू किया जायेगा.

शेष 50 बेड के भवन का प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र ही भवन निर्माण होगा. विदित हो कि विगत दिनों विधानसभा समिति के सात सदस्यी टीम ने विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया था. इस दौरान छात्राओं ने समिति के सदस्यों से छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराया था. छात्राओं ने कहा था कि बरसात के दिनों में जर्जर छात्रावास में रहने में काफी कठिनाई होती है. छत से पानी टपकता है और प्लॉस्टर झड़ कर गिरता है. पीसीसी सड़क निर्माण की हुई जांच:इसके पूर्व उबीडीओ गिरजा शंकर महतो और सीओ गणेश महतो ने बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत, बिरदह पंचायत के लुआग्राम में आइटीडीए से स्वीकृत पीसीसी सड़क निर्माण की जांच की. उन्होंने कहा कि जांच में सड़क मापी में कम पायी गयी है. संबंधित कागजातों का मिलान कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, विद्यालय की एचएम उषा पाल, छात्रावास की वार्डन जोबा कुसूम सोरेन उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें