मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के सुरदा पंचायत स्थित बड़ाघाट गांव निवासी मोहन मुमरू, चंपाई मुमरू और बलराम मुमरू के पुआल घर में 17-18 दिसंबर की रात में आग लगने से घर में रखे सामान जल कर राख हो गये.
इस आग लगी में घर में रखे धान, वर्तन, किताब, कॉपी, मुर्गा और मुर्गी और कपड़े जल गये. आग लगने की जानकारी आजसू के विधान सभा प्रभारी कान्हू सामंत को हुई, तो वे वहां पहुंचे और पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी. आजसू नेताओं ने पीड़ित परिवार को एक बोरा चावल, तिरपाल और मुखिया टीपू राम माझी ने एक हजार रुपये दिये.
आजसू नेताओं ने इसकी जानकारी मुसाबनी की बीडीओ सह सीओ स्मृता कुमारी को दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार की घर की जांच के लिए कर्मचारी को भेजा जायेगा, ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके. विदित हो कि तीनों भाई संयुक्त रूप से एक ही घर में रहते हैं. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. आजसू नेताओं में जिला परिषद सदस्य सुखलाल हेंब्रम, बुद्धेश्वर मुमरू, रवि सिंह समेत कई नेता आग लगने की जानकारी लेने के लिए बड़ाघाट गये थे.