27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह ओल्ड एज होम में छापा, शराब की बोतलें बरामद

गालूडीह : गालूडीह में स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित ओल्डेज होम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. सूचना पाकर 17 फरवरी की देर रात में थाना प्रभारी कुलदीप राम ने दल-बल के साथ यहां छापामारी की. ओल्ड एज होम के कई कमरों से भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. देखभाल […]

गालूडीह : गालूडीह में स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित ओल्डेज होम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. सूचना पाकर 17 फरवरी की देर रात में थाना प्रभारी कुलदीप राम ने दल-बल के साथ यहां छापामारी की. ओल्ड एज होम के कई कमरों से भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. देखभाल करने वाले शुभेंदु चौधरी के सिवा यहां कोई नहीं रहता हैं. परंतु कई कमरों में कई बेड बिछे थे. पुलिस ने श्री चौधरी से कड़ी पूछताछ की.

उन्होंने कहा कि पहले कई लोग यहां रहते थे. अब कोई नहीं रहता है.ओल्ड एज होम के तीन ब्लॉक हैं. ए, बी और सी. ए ब्लॉक खाली है. बी में पांच परिवार किराये में रहते हैं और सी ब्लॉक में एक प्रेमी युगल रहता है. प्रेमी युगल कहीं से भाग कर आया है. उससे भी पुलिस ने पूछताछ की ओर सुबह में थाना बुलाया. रात 11 बजे से 12 बजे तक पुलिस ने ओल्ड एज होम की तलाशी ली.

अनैतिक कार्यों को दिया जा रहा अंजाम
पुलिस ने बताया कि खाली पड़े ओल्ड एज होम में अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. अापराधिक चरित्र के लोग यहां आकर ठहरते हैं. जांच में इसके सबूत मिले हैं. रात में शराब और जुआ का खेल होता है. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने शिकायत की थी. इसी आधार पर पुलिस ने आज छापामारी की तो सच्चाई सामने आयी. शराब की बोतलें बहुत कुछ बयां कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें