गालूडीह : गालूडीह में स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित ओल्डेज होम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. सूचना पाकर 17 फरवरी की देर रात में थाना प्रभारी कुलदीप राम ने दल-बल के साथ यहां छापामारी की. ओल्ड एज होम के कई कमरों से भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. देखभाल करने वाले शुभेंदु चौधरी के सिवा यहां कोई नहीं रहता हैं. परंतु कई कमरों में कई बेड बिछे थे. पुलिस ने श्री चौधरी से कड़ी पूछताछ की.
उन्होंने कहा कि पहले कई लोग यहां रहते थे. अब कोई नहीं रहता है.ओल्ड एज होम के तीन ब्लॉक हैं. ए, बी और सी. ए ब्लॉक खाली है. बी में पांच परिवार किराये में रहते हैं और सी ब्लॉक में एक प्रेमी युगल रहता है. प्रेमी युगल कहीं से भाग कर आया है. उससे भी पुलिस ने पूछताछ की ओर सुबह में थाना बुलाया. रात 11 बजे से 12 बजे तक पुलिस ने ओल्ड एज होम की तलाशी ली.