बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को फर्नीचर की निविदा खोली गयी. जमशेदपुर के प्रतिमा इंटरप्राइजेज, राहुल ट्रेड्स, आरके इंटरप्राइजेज चाकुलिया ने निविदा भरी थी. निविदा खोलने की प्रक्रिया निविदा कमेटी द्वारा शुरू की गयी. कमेटी में बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, बीइइओ बसंत नारायण सिंह, वार्डन समापिका घोष समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
कई कंपनियों की निविदा नहीं खोली गयी, लगे कई आरोप
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को फर्नीचर की निविदा खोली गयी. जमशेदपुर के प्रतिमा इंटरप्राइजेज, राहुल ट्रेड्स, आरके इंटरप्राइजेज चाकुलिया ने निविदा भरी थी. निविदा खोलने की प्रक्रिया निविदा कमेटी द्वारा शुरू की गयी. कमेटी में बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, बीइइओ बसंत नारायण सिंह, वार्डन समापिका घोष समेत कई सदस्य उपस्थित […]
निविदा खेलने के पूर्व चाकुलिया के कमला इंडस्ट्रियल कंपनी को यह कह कर निकाल दिया कि कंपनी के नाम पर केस है. इसलिए निविदा में भाग नहीं ले सकती है. जबकि प्रोपराइटर ओपी लोधा का कहना है कि इस कंपनी के नाम पर किसी प्रकार का केस नहीं है. कमला इंजीनियरिंग के नाम पर केस 2014 में हुआ था. उस कंपनी का प्रोपराइटर कोई दूसरा था. उन्होंने आरोप लगाया कि निविदा की प्रक्रिया में धांधली हो रही है. उन्होंने दूरभाष पर एसडीओ घाटशिला को शिकायत की. कोलकाता की कंपनी कमल कंसार के प्रोपराइटर सुनील अग्रवाल की निविदा भी नहीं खोली गयी.
झारखंड का क्लियरेंस नहीं होने के कारण उनकी निविदा नहीं खोली गयी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की तीन कंपनी के साथ यहां पर मिली-भगत चल रही है. बीडीओ ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं. प्रक्रिया के आधार पर निविदा खोली गयी है. कमला इंडस्ट्रियल के प्रोपराइटर ने सभी के समक्ष जेल जाने की बात स्वीकार की है. कोलकाता की कंपनी के कागजात पूर्ण नहीं होने के कारण निविदा नहीं खोली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement