27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन से छात्र और युवती गिरी, घायल

छात्र का पांव कटा, युवती को लगी चोट, घायलों को भेजा गया जमशेदपुर गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह डाउन टाटा-खड़गपुर सवारी ट्रेन से एक छात्र और एक युवती गिर गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. छात्र का पांव कट गया एवं युवती को गंभीर चोट लगी है. घायलों […]

छात्र का पांव कटा, युवती को लगी चोट, घायलों को भेजा गया जमशेदपुर

गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह डाउन टाटा-खड़गपुर सवारी ट्रेन से एक छात्र और एक युवती गिर गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. छात्र का पांव कट गया एवं युवती को गंभीर चोट लगी है. घायलों को निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आधे घंटे तक लोग टेंपो खोजते रहे, परंतु टेंपो चालक नहीं मिले. बाद में स्टेचर में लाद कर घायल छात्र का अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक घायल छात्र तपन टुडू हैं. उसका घर पश्चिम बंगाल के बांदवान थाना क्षेत्र के कुचिया- बागरी है. उसके पिता पूर्ण चंद्र टुडू हैं. तपन ने बताया कि वह पश्चिमी मेदनीपुर जिले के खीरा स्थित आवासीय स्कूल में कक्षा छह का छात्र है.
छात्रावास जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. ट्रेन छूट जाने से वह दौड़ कर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में फिसल जाने की वजह से वह ट्रैक पर गिर पड़ा और उसके पांव कट गये. वहीं घायल युवती गालूडीह के कालीमाटी निवासी बाबू मिस्त्री की पुत्र पिंकी है. बताया जा रहा है वह छात्र को पकड़ कर बचाना चाह रही थी, इसी क्रम में वह सिर के बल गिर गयी. सूचना पाकर दोनों के परिजन पहुंचे और घायलों को जमशेदपुर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें