घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर पर्व के मौके पर लगने वाले टुसू मेला में सुखाड़ का असर दिखने लगा है. इसका उदहारण डोरकासाई में आयोजित टुसू मेला में देखने को मिला. मेला में दुकानदारों ने दुकानें लगायी थीं. दुकानदारों ने कहा कि इस वर्ष किसानों के खेत में बेहतर खेती नहीं हुई है. इसके कारण उनकी दुकानदारी नहीं हो रही है. दुकानदारों ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार टुसू मेला लगे हैं.
मगर उन मेलाओं में लोगों की भीड़ उमड़ती थी. लेकिन इस वर्ष भी मेला में सुखाड़ के कारण भीड़ नहीं नजर नहीं आ रही है. पिछले वर्ष जिस हिसाब से दुकान से सामग्री की बिक्री हुई थी. इस वर्ष के मेला में नहीं सामग्री की बिक्री नहीं हुई है. इस वर्ष 30 प्रतिशत ही सामग्री की बिक्री हुई. पिछले वर्ष मेला में 70 प्रतिशत सामग्री की बिक्री हुई थी.
दुकानदारों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के भी कोई साधन नहीं हैं. मनरेगा भी नहीं है. दूसरी तरफ किसानों के खेत में बेहतर खेती नहीं हुई है. दुकानदारों ने कहा कि 14 से 16 जनवरी तक कई जगहों पर टुसू मेला लगा. लेकिन सभी मेला में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष के मेला में भीड़ कम ही नजर आयी.