धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने रुपये दोगुना करने के नाम पर रुपयों की ठगी करने के आरोपी कंपनी आर्या सॉफ्टवेयर सर्विस लिमिटेड कोलकाता और एजेंट उमाकांत दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
थाना में कांड संख्या 68/2013, भादवि की धारा 406 और 420 के तहत उमाकांत दास को आरोपी बनाया गया है. थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के अजीत कुमार दास ने घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में थाना में मामला दर्ज किया. अजीत ने शिकायतवाद में कहा है कि बीरगां, जादूगोड़ा के उमाकांत दास ने उनसे संपर्क किया. एक साल छह माह में रुपये डबल करने की बात कही. अजीत ने एजेंट उमाकांत के माध्यम से कंपनी को पांच हजार रुपये प्रति माह किस्त में जमा किया. कंपनी के प्लान के मुताबिक 18 माह तक रुपये जमा किया जाना था. मेच्यूरिटी होने से रुपये वापसी का अनुरोध किया.
एजेंट ने कई दिनों तक उसे बहलाते रहा. बाद में रुपये वापस करने से मुकर गया. अजीत दास ने जनवरी 12 से जून 13 तक पांच हजार रुपये प्रति माह कंपनी में रुपये जमा किये. पुलिस ने कोलकाता की कंपनी के विरुद्ध अनुसंधान करना शुरू कर दिया है.