28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिलकर्मी वीर सिंह को गोल्ड

नरवा : अर्बन सर्विसेज जमशेदपुर की ओर से गये यूसिल तुरामडीह मेडिकल विभाग के कर्मी एवं तुरामडीह निवासी वीर सिंह गुइयां (25) को देवघर में आयोजित 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2015 तक चले राज्य स्तरीय 56 कैटेगरी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेल मिला. वहीं अर्बन सर्विसेज की टीम उप विजेता बनी. गुइयां ने बताया […]

नरवा : अर्बन सर्विसेज जमशेदपुर की ओर से गये यूसिल तुरामडीह मेडिकल विभाग के कर्मी एवं तुरामडीह निवासी वीर सिंह गुइयां (25) को देवघर में आयोजित 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2015 तक चले राज्य स्तरीय 56 कैटेगरी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेल मिला. वहीं अर्बन सर्विसेज की टीम उप विजेता बनी.

गुइयां ने बताया कि राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य की विभिन्न क्षेत्र से कुल 17 टीमों ने भाग लिया था. कामयाबी के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ करने की तमन्ना थी. लेकिन माली हालात ठीक नहीं रहने के कारण वे मात्र मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त कर सके थे. तुरामडीह माइंस खुलने के बाद विस्थापित होने के कारण उन्हें नौकरी मिली. समाचारों में बक्सिंग के क्षेत्र में परचम लहराने वाली जमशेदपुर की अरूणा मिश्रा को देख उनके मन में भी बॉक्सर बनने की तमन्ना जागी.

उन्होंने करनडीह के आदिवासी यूथ क्लब में वर्ष 2009 में बॉक्सिंग मास्टर उपेंद्र तांती की देख रेख में बॉक्सिंग सीखना शुरू किया. उन्होंने दिन रात मेहनत की और उसी वर्ष जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. वर्ष 2013 में रामगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. इससे उनमें खेल के प्रति आत्मविश्वास जगा और 2015 में उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त की. भविष्य में वे एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग चंपियन बनने का हौसला रखते हैं, इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यूसिल तुरामडीह माइंस प्रबंधन एवं विभाग के डीजीएम मेडिकल डॉ मनोज कुमार, डॉ एनएफएक्स बारा, डॉ बबीता साव, तुरामडीह माइंस के अपर प्रबंधक कार्मिक जीके गुप्ता तथा एलडीसी (पर्सनल) सोनाराम लोहरा का हमेशा सहयोग रहा है. उनके सहयोग के बिना इन ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें