गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुडि़या पंचायत स्थित भुरूडांगा गांव और जमशेदपुर प्रखंड की दलदली पंचायत स्थित दलदली गांव के बीच बहने वाली सातगुड़म पहाड़ी नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत 4 करोड़ 12 लाख की लागत से पुल निर्माण शुरू हो गया है.
इस पुल के बन जाने से एमजीएम और गालूडीह थाना जुड़ जायेगा. इतना ही नहीं पुल के बनने से दो प्रखंड जमशेदपुर और घाटशिला और दो विधान सभा क्षेत्र जुगसलाई और घाटशिला भी जुड़ जायेगा. पुल निर्माण कार्य शुरू होने से दोनों प्रखंड के सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों में खुशी है.जब पुल नहीं था तो स्कूली बच्चे, किसान और ग्रामीण तैर कर नदी पार करते थे. बरसात में ग्रामीणों का आवागमन ठप हो जाता है.
दो सांसद और दो विधायक का नाम है शिलापट्ट में. कार्य स्थल पर शिलापट्ट लगा है. इस योजना का शिलान्यास घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू नदी के इस पार तो नदी के उस पार दलदली पंचायत की मुखिया मिनोती टुडू ने जुलाई माह में किया था. यहां लगे शिलापट्ट में सांसद विद्युत वरण महतो, राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहित के नाम लिखे हुए हैं. मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना से ग्रामीण विकास विभाग के तहत पुल बन रहा है. कार्य के संवेदक एमए इंटरप्राइजेज हैं.
18 माह में बन जायेगा पुल
कार्य स्थल पर ठेका कंपनी एमए इंटरप्राइजेज ने बोर्ड लगाया है, जिसमें पुल निर्माण की कार्य अवधि 18 माह अंकित हैं. योजना संख्या 987/13 जुलाई 15, कार्य प्रारंभ की तिथि 15 जुलाई 15 अंकित हैं, अब काम शुरू हुआ है. बोर्ड में मजदूरी दर 154.56 रुपये अंकित हैं. एमजीएम के दलदली और गालूडीह के भुरूडांगा के ग्रामीणों ने कहा कि पहले पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने यहां पुल निर्माण की अनुशंसा की थी. काफी पुरानी मांग है. अब जाकर पुल बनने से ग्रामीणों में खुशी है.