घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशियों ने बुधवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
विक्रम मुर्मू. बड़ाजुड़ी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी विक्रम मुर्मू ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
शोभा रानी हांसदा. बांकी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी शोभा रानी हांसदा ने अपने समर्थकों के साथ लेदा, पुखुरिया समेत कई गांवों में जुलूस निकाला और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सुशीला टुडू ने जनसंपर्क अभियान चलाया. घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी सुशीला टुडू ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चला कर मतदातओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं बांकी पंचायत की पंसस प्रत्याशी अशोक मुर्मू ने जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मेरी टोप्पो ने चलाया जनसंपर्क अभियान. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी मेरी टोप्पो ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ काशिदा, तामुकपाल, भारूडीह, बनबेड़ा, न्यू कॉलोनी और एलआइसी कॉलोनी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगर वे चुनाव जीतती हैं तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगी. जनसंपर्क अभियान में अरुण पीटर, अशोक पंडा, सोखेन, जशपाल आदि शामिल थे.
कन्हैया शर्मा कर रहे मतदान की अपील. घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत के 13 नंबर वार्ड से कन्हैया शर्मा वार्ड मेंबर के प्रत्याशी हैं. उन्होंने बताया कि इस वार्ड में तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. सभी प्रत्याशी मतदाताओं के पास जा कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं. श्री शर्मा ने बताया कि वे मतदाताओं के घर- घर जाकर पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.