27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा स्कूल से सबर छात्रा भागी

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से मंगलवार को कक्षा छह की एक सबर छात्रा मादो सबर भाग गयी. स्कूल से वह कब और कैसे निकली इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. इससे इस बालिका आवासीय विद्यालय में सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. स्कूल छुट्टी […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से मंगलवार को कक्षा छह की एक सबर छात्रा मादो सबर भाग गयी. स्कूल से वह कब और कैसे निकली इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी.
इससे इस बालिका आवासीय विद्यालय में सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. स्कूल छुट्टी के बाद घर लौट रहे पार्ट टाइम शिक्षक जब महुलिया हाई स्कूल चौक के पास पहुंचे, तो कस्तूरबा की सबर छात्रा को बाल्टी, बैग के साथ देखा. पूछने पर छात्रा ने कहा कि घर जा रही है.
स्कूल में रहना नहीं चाहती. मैडम डांटती है. पार्ट टाइम शिक्षकों ने इसकी सूचना स्कूल के गार्ड कमल महतो को दी. फिर इसकी सूचना बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान को दी गयी. बीइइओ के निर्देश पर बीपीओ गौतम राणा पहुंचे और छात्रा को मना कर स्कूल ले जाने का प्रयास किया, परंतु छात्रा दौड़ कर भागने लगी. वह दौड़ते हुए उपरडांगा बस्ती तक पहुंच गयी.
बाद में कई छात्राओं को स्कूल से बुलाकर उक्त छात्राओं को मना कर स्कूल ले जाने का प्रयास किया, परंतु छात्रा स्कूल जाने को तैयार नहीं हुई, तब स्कूल के गार्ड के साथ उनके परिजनों को बुलाकर छात्रा को उसके गांव हलुदबनी पहुंचा दिया गया. इसी वर्ष उसका कस्तूरबा में नामांकन हुआ है.
छात्रा ने शिक्षिकों और बीपीओ के समक्ष स्कूल में अव्यवस्था और मैडमों के व्यवहार से तंग आकर स्कूल से भागने की बात कही. इस संबंध में बीइइओ ने बताया कि मामला गंभीर है, कल स्कूल जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें