बहरागोड़ा : पहले फैलिन और फिर कई दिनों तक हुई भारी वर्षा से कुम्हारों को भी भारी नुकसान हुआ है. कुम्हार दीवाली के मद्देनजर इस साल समय पर दीपक समेत मिट्टी के अन्य सामान नहीं बना पाये.
बहरागोड़ा के माटिहाना के कुम्हार शंभु बेरा ने बताया कि इस साल समय पर दीप नहीं बना पाये. इसके कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. वर्षा के कारण मिट्टी के समान बनाना संभव नहीं हो सका.