चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मुखिया पद के लिए 17 पुरुष और महिला प्रत्याशियों ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश महतो के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए आज प्रखंड कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी.
Advertisement
चाकुलिया से 17 प्रत्याशियों का नामांकन
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मुखिया पद के लिए 17 पुरुष और महिला प्रत्याशियों ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गणेश महतो के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए आज प्रखंड कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. सभी काफी तामझाम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन किया. सिमदी पंचायत से गुरूवारी हांसदा, […]
सभी काफी तामझाम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन किया.
सिमदी पंचायत से गुरूवारी हांसदा, सोनाली हेंब्रम, बेंद पंचायत से सलमा मुर्मू, जोबारानी सोरेन, चंदनपुर पंचायत से चैतन्य टुडू, मोहन चंद्र टुडू, सोनाहातु पंचायत से सरस्वती मांडी, लोधाशोली पंचायत से रूबाइ चंद्र टुडू, जामुआ पंचायत से प्रभाष चंद्र हांसदा, गणेश मुर्मू, जुगीतुपा पंचायत से जीतेंद्र नाथ हेंब्रम, लोधाशोली पंचायत से भूषण चंद्र मुर्मू, सोनाहातु पंचायत से जमुना टुडू, बिरदह पंचायत से खोकन माहली, चालुनिया पंचायत अनिल मुंडा, माटियाबांधी पंचायत से सुविता सिंह, कालियाम पंचायत से हीरा मनी माझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
दस नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई. सोमवार को मुखिया पद के लिए दस नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई. श्यामसुंदपुर से दो, माटियाबांधी से एक, कालियाम से दो, मालकुंडी से दो, सोनाहातु से एक, लोधाशोली से एक और जुगीतुपा पंचायत के एक फॉर्म की बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement