घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के राजस्टेट निवासी सुनील कुमार बोस और उनकी पत्नी पियुली बोस ने संयुक्त रूप से बताया कि बाजार से पपीता खरीदी गयी थी. एक पपीते से शिव लिंग की आकृति निकली है. दंपत्ती ने बताया कि खरीदे गये पपीते को काटा गया तो सफेद रंग की शिव लिंग की आकृति निकली.
उसे देख कर दंपत्ती चकित रह गये. पपीते से निकली आकृति की दंपत्ती ने पूजा की और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. आसपास के लोग भी उनके घर पहुंचे और पपीते से निकली आकृति देखी. पपीते से निकली आकृति की पूजा के बाद दंपत्ती ने पपीते से निकली आकृति को विसजिर्त कर दिया.