चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर सुवर्णरेखा नदी घाट पर मेजर्स दिनेश इंटरप्राइजेज द्वारा बालू घाट का संचालन किया जा रहा है. संचालक द्वारा वाहन मालिकों से मनमानी तौर पर रकम की वसूली की जा रही है. इससे वाहन मालिकों में संचालक के खिलाफ आक्रोश है.
वाहन मालिकों ने बताया कि संचालक नियम के विरुद्ध उनसे बालू के बदले चालान के नाम पर अधिक रकम की वसूली की जा रही है. सरकारी नियम के तहत एक एमक्यू पर 40 रुपये लेना है, परंतु संचालक द्वारा एमक्यू में ना लेकर 500 रुपये पर टन लिया जा रहा है. बालू घाट पर संचालक द्वारा किसी प्रकार का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. वाहन मालिकों ने बताया कि बुधवार से संचालक के खिलाफ विरोध करते हुए बालू का उठाव बंद कर दिया गया है. गुरुवार को वाहन मालिक संचालक के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इस संबंध में संचालक से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पायी.