– ओड़िशा से सटे बहरागोड़ा, चाकुलिया में भारी बारिश, निर्देश
– नुकसान की खबर के साथ ही पंचायत वार खोले जायेंगे राहत कैंप
चाकुलिया/बहरागोड़ा : चक्रवात को लेकर प्रशासन सतर्क है. चक्रवात के कारण ओड़िशा से सटे बहरागोड़ा व चाकुलिया में भारी बारिश शुरू हो गयी है. वहीं चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को फैलिन तूफान के मद्देनजर पूजा कमेटी और पदाधिकारियों के साथ प्रभारी बीडीओ अब्दुस समद ने बैठक की.
बैठक में श्री समद ने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर आने वाली प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी सचेत रहें. उन्होंने कहा कि फैलिन तूफान ओड़िशा से सटे झारखंड के सीमा वर्ती क्षेत्र भी प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और कमेटी के सदस्य अपवाह से बचें और सभी मिल कर इस संकट में सहयोग दें. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि तूफान की दस्तक से बिजली काट दी जाये और कमेटी के लोग पंडालों को खाली रखें.
श्री समद ने कहा कि विशेष परिस्थतियों में प्रशासन द्वारा पंचायतवार कैंप खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन, पंचायत मंडप, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में ग्रामीण शरण लें सकते है. बैठक में थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने कहा कि विशेष परिस्थतियों में एसएसबी के 40 जवान सहयोग के लिए तैयार रहेंगे.
मौके पर प्रभारी पंचायती राज्य पदाधिकारी राम चंद्र मुमरू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ पांडेय, पूजा कमेटी के सदस्य शिव शंकर पोलाई, संजय घोष, प्रदीप मल्लिक, प्रशांत मल्लिक, राणा मल्लिक, टुंपा दे समेत अन्य उपस्थित थे.