Advertisement
होटल में उत्तरपुस्तिका जांचते मिले प्रोफेसर
घाटशिला : छात्र संघ के सदस्यों ने किया हंगामा घाटशिला : कोल्हान विवि के मानव विज्ञान के पीजी हेड की करतूत से एक बार फिर विवि का वीक्षण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है. गुरुवार को घाटशिला कॉलेज में ऐसी ही एक घटना हुई. बिना कॉलेज प्रबंधन की जानकारी के वीक्षण स्थल से […]
घाटशिला : छात्र संघ के सदस्यों ने किया हंगामा
घाटशिला : कोल्हान विवि के मानव विज्ञान के पीजी हेड की करतूत से एक बार फिर विवि का वीक्षण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है. गुरुवार को घाटशिला कॉलेज में ऐसी ही एक घटना हुई. बिना कॉलेज प्रबंधन की जानकारी के वीक्षण स्थल से कॉपी को एक होटल के कमरे में ले जाया गया और वहीं कॉपी की जांच की जाने लगी. आरोप है कि पैसे लेकर कॉपियां जांची गयी.
मौके पर होटल के कमरे से वीक्षक के साथ कॉपियां भी पायी गयी. इस मामले को घाटशिला कॉलेज प्रशासन से गंभीरता से लिया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद कुमार ने कहा है कि इस मामले से विवि प्रशासन को अवगत कराया जायेगा तथा मामले की जांच कराने का आग्रह किया जायेगा. फिलहाल इस मामले को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है.
क्या है मामला : गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय केमानव विज्ञान के पीजी हेड प्रो अरूण कुमार मिश्र और सहायक संत आगस्टिन कॉलेज के प्रो शिव प्रसाद घाटशिला कॉलेज में मानव विज्ञान की स्नातक पार्ट थ्री (आनर्स)और सामान्य की प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करने आये थे. कॉलेज में दूसरे अन्य विषयों का भी वीक्षण कार्य चल रहा था.
आरोप है कि प्रो मिश्र और प्रो प्रसाद ने बिना कॉलेज प्रबंधन की अनुमति को मानव विज्ञान की कॉपियों को कॉलेज के पास स्थित होटल ओएसिस में लेकर चले गये और होटल में ही कॉपियों को जांचने लगे. इस दौरान इस बात की जानकारी आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों को मिली. सूचना मिलते ही छात्रों ने उक्त होटल पर धावा बोल दिया और दोनों अध्यापकों को होटल के कमरे में कॉपी समेत पकड़ लिया. छात्रों का आरोप था कि यहां पैसे लेकर नंबर बढ़ाये जा रहे थे.
इसको लेकर छात्रों ने काफी हंगामा भी किया. आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सिदो मार्डी के नेतृत्व में आये छात्रों ने आरोप लगाया कि श्री मिश्र अपने सहयोगी के साथ बिना आदेश के ही कॉलेज से कॉपी लेकर होटल में जांच कर रहे थे. संघ ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से की. कॉलेज से दो कर्मी आये और होटल से श्री मिश्र के साथ कॉपी लेकर कॉलेज पहुंचे.
सूचना पर पहुंचे छात्र: आदिवासी छात्र संघ के सिदो मार्डी, रघुनाथ मुमरू, फागू राम सोरेन, राजू बास्के, विष्णु कालिंदी, दीपक टुडू, किशन, दीपक, गोविंद, महेश्वर आदि को यह सूचना मिली की पैसे लेकर कॉपियों जांची जा रही है. इसके बाद मार्डी के नेतृत्व ंमें छात्रों ने श्री मिश्र को पहले कॉलेज में खोजा, लेकिन वे कॉलेज में नहीं मिले. फिर संघ को सूचना मिली कि किसी लॉज में उत्तरपुस्तिका जांची जा रही हैं.
इसके बाद सभी होटल ओएसिस पहुंचे. होटल के मुख्य द्वार पर ताला लटका था. संघ के सदस्यों ने होटल में दूसरे गेट से प्रवेश किया. संघ के सदस्यों ने कमरों की जांच शुरू की, तब श्री मिश्र कमरा नंबर 16 में उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल के साथ जांच करते पाये गये.
सहायक गेट के बाहर ही था: अरूण कुमार मिश्र के साथ होटल में ठहरे सहायक संत आगस्टिन कॉलेज मनोहरपुर के व्याख्याता प्रो शिव प्रसाद गेट के पास ही खड़े थे. छात्र संघ के सदस्यों द्वारा बवाल करने के बाद उन्होंने सहायक को कमरे में बुलाया. इस दौरान कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक नीतीश महतो और एक अन्य कर्मी होटल आ पहुंचे. इसके बाद 200 उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को लेकर सभी कॉलेज आ गये.
परीक्षा नियंत्रक ने भी गलत कहा : पीजी हेड द्वारा बिना आदेश के ही उत्तर पुस्तिकाओं को होटल लाने की घटना को कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक नीतीश महतो तथा अन्य ने गलत बताया है.
कहा: भौतिकी समेत अन्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कॉलेज में की गयी. परंतु मानव विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं को होटल क्यों लाया गया, यह समझ से परे है.
पीजी हेड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को कॉलेज से बाहर नहीं ले जाना चाहिए था. उन्हें कॉलेज में ही उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करनी थी. किसी होटल में उत्तरपुस्तिका की जांच गलत है. यह रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा नारायण सिंह को दी जायेगी.
प्रो विनोद कुमार, प्रभारी प्राचार्य, घाटशिला कॉलेज़
अंक बढ़ाने के लिए छात्रों से पैसे वसूल रहे थे प्रो. मिश्र. पैसे वसूलने के लिए उन्होंने कॉलेज की बजाय होटल ओएसिस के कमरा नंबर 16 में गोपनीय ढंग से पुस्तिकाओं की जांच कर रहे थे.
इस मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति और कॉलेज के प्राचार्य स्थिति स्पष्ट करें तथा ऐसे पीजी हेड को बर्खास्त करें.
सिदो मार्डी, केंद्रीय उपाध्यक्ष, आदिवासी छात्र संघ.
पैसे लेने का आरोप गलत: प्रो एके मिश्र
कोल्हान विश्वविद्यालय के मानव शास्त्र विभाग के पीजी हेड प्रो अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि आदिवासी छात्र संघ द्वारा मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. मैंने अंक बढ़ाने के लिए किसी से भी पैसे की मांग नहीं की. कॉलेज के सामने बोरिंग हो रही है. उसकी आवाज से परेशानी हो रही थी. इसीलिए पुस्तिकाओं को लेकर जांच करने के लिए होटल में आय गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement